नीमच में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएम मोहन यादव का पुतला जलाया और विजय टाकीज चौराहा पर जमकर नारेबाजी की। आय से अधिक संपत्ति मामले में सौरभ शर्मा की जमानत होने पर ये विरोध किया गया।
सौरभ शर्मा की जमानत के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को प्रदर्शन किया। नीमच के स्थानीय गांधी भवन पर कॉन्ग्रेसी एकत्रित हुए। यहां नेताओं ने अपनी बात रखी। राकेश अहिंर ने कहा की पुलिस भी सरकार की ही है। सौरभ शर्मा जिसकी गाड़ी में सोना मिला और ईडी की जांच चल रही मगर सरकार सौरभ शर्मा को बचाने का प्रयास कर रही है। सौरभ शर्मा के केस में ढील देकर बड़े नामों को बचाने की कोशिश सरकार कर रही है। RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के केस में लोकायुक्त द्वारा समय पर चालान पेश न करने के कारण उसको इस केस में जमानत मिल गई है। उसको जमानत मिलने के बाद से ही कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस इसे बड़े नामों को बचाने का तरीका बता रही है। भोपाल में सौरभ शर्मा के यहां से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए से अधिक नकदी बरामद हुई थी। कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन और शासन की लापरवाही के कारण आरोपी को जमानत मिल गई। आरोप है की स्वयं मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है। फिर भी प्रशासन की लापरवाही के कारण सही न्याय नहीं हो पा रहा है। पुलिस के आरोप पत्र दाखिल न करने के कारण सौरभ शर्मा को जमानत मिली है। यह सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार को दर्शाता है।
पुलिस को दिया चकमा और कर दिया पुतला दहन
मुख्यमंत्री के पुतला दहन के दौरान पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे। कांग्रेस नेता गांधी भवन से एकत्रित होकर पैदल नारेबाजी करते हुए विजय टाकीज के तरफ आए और कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देकर गली में पुतला जलाया और उसे मुख्यमार्ग पर ले आए । पुतला दहन रोकने हेतु पुलिस द्वारा फायर ब्रिगैड वाहन की भी व्यवस्था की गई थी लेकिन उसके पहुँचने के पहले ही पुतला दहन कर दिया गया। बाद में पुलिस ने पुतले का हिस्सा कब्जे में लिया और पानी से बुझाया।
ये रहे उपस्थित
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, कॉंग्रेस नेत्री मधू बंसल, शहर युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स, युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, ब्रजेश मित्तल, आशा सांभर व रवि दीवान सहित अन्य कॉन्ग्रेसी नेता मौजूद रहे।