ताजासमाचार

नीमच में गूंजा शौर्य का जयघोष | अमित शाह ने 86वें CRPF दिवस पर दी श्रद्धांजलि

न्यूज डेस्क 17 April, 2025 प्रशासनिक

नीमच : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का 86वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को बड़ी धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ कैंपस स्थित शहीद स्मारक पर जाकर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह की शुरुआत शहीदों के सम्मान में मौन श्रद्धांजलि से हुई। गृह मंत्री अमित शाह ने पुष्प चक्र अर्पित कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया।

इसके पश्चात वह परेड ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्हें समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

इस दौरान आयोजित परेड में सीआरपीएफ की विभिन्न विंग्स ने शानदार मार्चपास्ट और अनुशासित प्रदर्शन किया। गृह मंत्री ने परेड की सलामी ली और जवानों के साहस व समर्पण की सराहना की।

"परेड के अंतिम चरण में पद्मश्री, शौर्य पदक और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित जवान सजी-धजी जिप्सियों पर सवार होकर मंच के सामने से गुज़रे। उनके सम्मान में पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा।

गृह मंत्री की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए पूरे सीआरपीएफ परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे, जिससे आयोजन पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीआरपीएफ देश की आंतरिक सुरक्षा की रीढ़ है और इसके जवान हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

Related Post