नीमच। जिले की जावद जनपद की ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच के विरूद्ध 21 मार्च 2025 को प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत तारापुर में सम्मेलन आयोजित किया गया। जावद तहसीलदार मयूरी जोक ने बताया कि इस सम्मेलन में कुल 16 सदस्य व पंचों ने भाग लिया।मतदान पश्चात उपस्थित सदस्यों के समक्ष मतगणना की गई। मतगणना अनुसार अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे 12 मत प्राप्त हुए तथा अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष मे चार मत प्राप्त हुए । कोई भी मत निरस्त नही हुआ है।
तहसीलदार जावद ने बताया कि म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 21 के नियम (1) के तहत उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों तीन चोथाई से अन्यून एवं ग्राम पंचायत का गठन करने वाले पंचों, सदस्यों की कुल संख्या के दो तिहाई से अधिक 12 मत प्राप्त होने से ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच विवेक सुरागी के विरूद्ध नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है।