ताजासमाचार

निरीक्षण लगातार : हर कार्य के बाद तत्काल निरीक्षण, नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा निरीक्षण को लेकर सक्रिय

न्यूज डेस्क 10 April, 2025 प्रशासनिक

नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के नेतृत्व में शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा नपा अधिकारियों के साथ वार्ड क्रमांक 11 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने चल रहे सड़क डामरीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंची। श्रीमती चोपड़ा ने 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित 400 मीटर लंबी व सवा 6 मीटर चौड़ी सड़क का निरीक्षण करने के साथ ही ठेकेदार को कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान नपा सभापति श्रीमती कुसुम अशोक जोशी, वार्ड पार्षद भारत सिंह अहीर, नपा इंजीनियर अंबालाल मेघवाल व बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक भी नपा अध्यक्ष के साथ थे। विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों ने किया नपाध्यक्ष का सम्मान - वार्ड क्रमांक 11 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने वाले मार्ग की सड़क का कार्य होने पर उत्कृष्ट विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों ने नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा का केसरिया दुपट्टा एवं मोतियों की माला से सम्मान किया। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के अनिल व्यास, अरविंद वर्मा, नीरज गुप्ता, अंतिमबाला भंसाली तथा क्षेत्र में निवासरत कृषि अधिकारी भगवान सिंह अर्गल, संग्राम सिंह चाहर, प्रकाश रावल, पुष्कर नागदा, ज्ञानेंद्र लल्ला, कपिल जोशी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

वही इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि शहर का विकास करना एवं जनता की समस्याओं का निदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।

जब भी हम कोई अच्छा कार्य करते हैं तो हमारे मन को काफी सुकून महसूस होता है। श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि इस सड़क निर्माण से स्कूल के छात्र-छात्राओं और क्षेत्र वासियों को काफी सुविधा होगी एवं नागरिकों को गंदगी से निजात मिलेगी ।

Related Post