जावद। नीमच जिले के सिंगोली के कछाला ग्राम में बालाजी मंदिर में ठहरे हुए जैन संतों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की। बदमाशों द्वारा जैन मुनियों के साथ लाठियों से बर्बरतापूर्वक मारपीट की गई। बालाजी मंदिर में जैन मुनि रात्रि में विश्राम के लिए ठहरे हुए थे। इसी दौरान कुछ बदमाश वहाँ आए और उन्होंने वहाँ सड़क पर शराब पी। शराब के नशे में धुत उन युवकों ने जैन मुनि संत शैलेश मुनि जी, बलभद्र मुनि जी व मुनींद्र मुनि जी के साथ मारपीट की और उन्हें बुरी से तरह मारा और रुपयों की मांग की। मारपीट में जैन मुनियों के शरीर पर गहरे घाव हो गए ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने की त्वरित कारवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सिंगोली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी बी एल भाभर ने सम्पूर्ण घटनाक्रम की जैन मुनियों से जानकारी ली। जैन मुनियों ने बताया की मारपीट के दौरान एक संत जान बचाने के लिए भागे तो उन्हें एक बाइक सवार मिला । उस राहगीर को घटनाक्रम की जानकारी दी। बाइक सवार ने तत्काल अपने फोन से सिंगोली में कुछ लोगों को सूचित किया। इसी बीच गांव कछाला के ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए। कुल 6 आरोपी थे जिनमें से 4 भाग गए और 2 को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया। बाद में थाना प्रभारी भाभर ने बताया कि अल सुबह तक सभी 6 आरोपियों को गिरफ्त में लिया जा चुका है ।
समाजजन में आक्रोश
श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष व जैन समाज के प्रदीप जैन ने बताया की मुनिजन गाँव में हनुमान मंदिर पर विश्राम कर रहे थे। सूचना मिलने पर हम मदद के लिए पहुंचे। रात्री में मुनिजन आहार खान पान नहीं करते। इसलिए संत जनों ने रात को दवा व इलाज भी नहीं लिया। बाद में सुबह उन्हे सिंगोली जैन स्थानक ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना से समाजजनों और अजैन सहित सर्व समाज में आक्रोश है। उन्होंने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग पुलिस व प्रशासन से की है।
मौके पर पहुंचे विधायक सखलेचा व पुलिस प्रशासन
जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा सिंगोली पहुंचे और मुनि महाराज से भेंट की और उनका हाल जाना। उन्होंने समाजजन से भी चर्चा की और अपनी ओर से वक्तव्य जारी किया -
"सिंगोली के निकट कछाला में विगत रात्रि जैन संतों के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ, आक्रोश व्यक्त करता हूं। यह घटना न केवल समाज की शांति और अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ है, बल्कि मानवीय मूल्यों का भी अपमान है। जैन धर्म हमें करुणा, सहिष्णुता और सम्मान सिखाता है और इस तरह की हिंसक घटनाएँ हमारे उन आदर्शों को ठेस और हृदय को पीड़ा पहुंचाती हैं। मैंने प्रशासन से बात कर इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ त्वरित व कठोर कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हैं,ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। अहिंसा को परम धर्म मानकर समस्त मानवता और सभी जीवों के कल्याण हेतु अपना जीवन जीने वाले संतों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं सुंदरता की प्रार्थना करता हूं।"
ओमप्रकाश सकलेचा
विधायक जावद
एसपी-कलेक्टर पहुंचे सिंगोली
पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियो को पकड़ लिया । नीमच एस पी अंकित जायसवाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए रात में ही टीम गठित कर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी जुटाई और समीपस्थ चित्तौड़गढ़ से आरोपियों को धर दबोचा। सवेरे जब तक आम जनता तक जानकारी पहुंची तब तक आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे।घटना गंभीर थी पर पुलिस की त्वरित कार्यवाही ने किसी बड़ी प्रतिक्रिया को होने से रोक दिया।सवेरे इस घटना की जानकारी जैसे ही समाज के लोगों तक पहुंची वे आक्रोशित हुए पर पुलिस की तत्काल कार्यवाही को लेकर संतोष भी जाहिर किया। घटना की खबर जिले में आग की तरह फैली और सवेरे ही कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल मौके के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचकर एस पी अंकित जायसवाल और कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जैन समाज और सर्व समाज के लोगों के साथ मीटिंग की और उनकी बातों को सुना।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। घटना की पुनरावृत्ति ना हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। घटना को लेकर जैन समाज और सर्व समाज से चर्चा की गई है और उन्होंने जो भी सुझाव दिए हैं उन्हे सुना गया है। समाजजनों का हमें पूरा सहयोग मिला है। सभी से निवेदन है की शांति बनाए रखें।
एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि यहां घटना को लेकर रात में ही त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है हमें खुद भी इसका खेद है और इस घटना को लेकर लेकर जैन समाज में काफी आक्रोश था, पर समाज के लोगों ने घटना की पुनरावृति ना हो इसके लिए सुझाव दिए हैं ।हमने सुझाव सुने है और उसी अनुसार आगे हमारे यही प्रयास होंगे कि ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
आक्रोशित नगर वासियों ने किया सिंगोली बंद का आह्वान
मामले में भोपाल सीएम कार्यालय भी सक्रिय हुआ और घटना की जानकारी व कार्यवाही की समीक्षा की गई ।हालांकि घटना के विरोधस्वरूप सिंगोली नगर बंद का आह्वान जैन समाज ने किया और उसके परिणाम स्वरूप नगर बंद रहा। मामले में 6 आरोपी को राउंडअप किया गया। बताया जा रहा है पुलिस ने मारपीट, बलवा सहित विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद सकल जैन समाज द्वारा सिंगोली बंद का आह्वान किया गया।
घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी बीएल भाभर ने जानकारी देते हुए बताया की हनुमान मंदिर में विश्राम के दौरान जैन मुनियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गणपत पिता राजू नायक, गोपाल पिता भगवान भोई, कन्हैयालाल पिता बंशीलाल भोई, राजू पिता भगवान भोई निवासियान भोई का खेड़ा, चित्तौड़गढ़ राजस्थान बाबु पिता मोहन शर्मा निवासी धनेत टोकरिया जिला चित्तोडगढ़ व एक नाबालीग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।