ताजासमाचार

BREAKING: सीएम डॉ.मोहन यादव 17 अप्रैल को नीमच में, संभवत: गृह मंत्री अमित शाह के साथ करेंगे मंच साझा

न्यूज डेस्क 12 April, 2025 प्रशासनिक

नीमच। मुख्यमंत्री मोहन यादव आगामी 17 अप्रैल को नीमच आ रहे हैं यह सूचना है । संभावना है कि वे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के समारोह में मंच साझा करेंगे। 

ज्ञात हो कि बीते सप्ताह दो बार मुख्यमंत्री का नीमच दौरा किन्ही कारणों से निरस्त हो गया। मगर "द वॉचमेन पोस्ट" के भोपाल सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का 17 अप्रेल का दौरा तय हो गया है जिसका कार्यक्रम जल्द ही जारी होने की सूचना है। बीते कई समय से 17 अप्रेल को ही केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के भी नीमच दौरे की अटकलें लगाई जा रही थी और इस खबर से यह भी जाहिर होता है कि अब गृह मंत्री अमित शाह का नीमच आना भी लगभग तय है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि मुख्यमंत्री के इस दौरे में जावद और रामपुरा का दौरा भी शामिल होगा या नहीं। जावद में उनके हाथों  सीएम राईज़ स्कूल व मनासा में अन्य कई लोकार्पण शेष हैं। 

यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि इस दौरे में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ उपमुख्यमंत्रीद्वय जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के अलावा 4 अन्य केबिनेट मंत्री भी शामिल रहेंगे। 

Related Post