ताजासमाचार

मनासा को पर्यावरण पॉलीथिन मुक्त करने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने लिया संकल्प, रामनवमी पर संघ ने मनाया शारीरिक प्रधान कार्यक्रम

जिला सहकार्यवाह विश्वास यादव ने दिलाया संकल्प

डेस्क न्यूज 07 April, 2025

मनासाl राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मनासा खण्ड शारीरिक प्रधान कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वयं सेवकों ने पर्यावरण को पॉलीथिन मुक्त करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शासकीय कॉलेज परिसर मे हुआ। कार्यक्रम मे संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला सहकार्यवाह विश्वास यादव ने सभी को संकल्प दिलाया । उन्होंने कहा स्वच्छता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। पॉलीथिन का उपयोग बंद करना होगा। स्वच्छता बनाए रखना होगी। हमें नागरिक कर्तव्य का पालन करना होगा। हम प्लास्टिक का जितना उपयोग कर रहे हैं वह सब हमारे लिए हानिकारक है।  हमें वातावरण पर्यावरण को पॉलीथिन मुक्त करना होगा। हमारी बस्ती, गली मोहल्ला, वार्ड को हमें पर्यावरण युक्त रखना होगा. उसे प्लास्टिक मुक्त करना होगा इसके लिए काम करने की आवश्यकता है और यह संघ के स्वयं सेवक ही करेंगे ऐसा नहीं हैं, यह सम्पूर्ण समाज के प्रत्येक व्यक्ति को करना है। यह आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की पहले कहने और सुनने मे आता था कि कैंसर अक्सर धूम्रपान करने वालों को होता है लेकिन आज 70 प्रतिशत ऐसे लोग कैंसर से पीढ़ित हैं जो धूम्रपान नहीं करते। 

उदाहरण पेश करते हुए उन्होंने कहा एक व्यक्ति ऑफिस जाता था बड़ा सज्जन व्यक्ति था घर ही भोजन करता था, बाहर का कभी कुछ नहीं खाता था, ना कोई धूम्रपान या व्यसन की आदत थी। एक दिन उसे अचानक पेट मे दर्द हुआ परिजन डॉक्टर के पास लेकर गए जांच मे आया इसे कैंसर है। आंतो का केंसर है, इलाज कराया बहुत महंगा इलाज हुआ फिर भी बच नहीं पाया और उस सज्जन व्यक्ति की मौत हो गई। डॉक्टरों ने कहा इसका शरीर दान कीजिए इस पर हम शोध करेंगेl परिवार सज्जन था उन्होंने शरीर दान कर दिया l शोध में पता चला इस व्यक्ति को कैंसर क्यों हुआ उसे चाय पीने का शोक था। पता किया गया चाय कहाँ से आती थी होटल दूर थी तो चाय पॉलीथिन की थैली मे आती थी उसके कारण कैंसर हुआ। हमें लगता है पॉलीथिन के उपयोग से कुछ नहीं होना लेकिन धीरे धीरे इसका व्यापक पैमाने पर नुकसान होगा इसलिए पॉलीथिन का उपयोग बंद कर हमें विकल्प के रूप मे कपड़ा बैग, पेपर बैग और बर्तन को अपनाना होगा। 

Related Post