ताजासमाचार

माधव के क्षेत्र को मोहन की सौगात, पर्यटन के नक्शे पर रामपुरा की छलांग, सीएम कल चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारम्भ

न्यूज डेस्क 19 April, 2025 प्रशासनिक

कल जावद, मनासा व नीमच में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कई लोकार्पण व भूमिपूजन

नीमच। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 20 अप्रैल रविवार को जिले की मनासा विधानसभा के रामपुरा व खिमला ब्लाक पहुचेंगे। रामपुरा में शंखोद्वार मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित करेंगे, उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने बताया कि मुख्यमंत्री के मनासा विधानसभा में आगमन को लेकर सारी तैयारीयां पुर्ण कर ली गई है। हेलीपेड व रामपुरा में होने वाले कार्यक्रम स्थल को मूर्त रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव  20 अप्रेल को हेलीकॉप्टर से जावद पहुंचकर सांदीपनि (सीएम राइज) विध्यालय भवन के लोकार्पण समारोह एवं हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। साथ ही नवीन उद्योगों एवं विभिन्न विकास कार्यों,  निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। जावद में कार्यक्रम के पश्चात हेलीकॉप्टर से रामपुरा के मेला ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे। विधायक मारु ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री व रामपुरा के लाल जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, बंशीलाल गुर्जर, एवं नीमच, मंदसौर जिले के विधायक एवं जिला अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। 

चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ  
विधायक मारू ने बताया कि मुख्यमंत्री जी रामपुरा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यो एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन एवं हितग्राहियों को लाभान्वित करने के पश्चात जल गंगा अभियान के तहत बावड़ी की सफाई करेंगे। खिमला में चीता प्रोजेक्ट के तहत निर्मित गांधी सागर अभ्यारण के बाड़े में दो चीते छोड़कर चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दो दिन पुर्व जिले के अधिकारीयों के साथ खिमला में चीता प्रोजेक्ट के बाड़े के मुख्य द्वार के सामने हेलीपैड निर्माण, बाड़े में बैरिकेडिंग, वायर फेंसिंग, सुरक्षा व्यवस्था, मंच निर्माण एवं चीते छोड़ने के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश अधिकारीयों को दिए। साथ ही रामपुरा में कार्यक्रम स्थल हेलीपैड, मंच स्थल, पार्किंग स्थल आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जावद व मनासा में सीएम राइज स्कुल का करेंगे लोकार्पण 
मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव जिले में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पुजन व लोकार्पण करेंगे। इसमें मनासा व जावद में बने नवीन सीएम राइज स्कुल, मनासा का आईटीआई भवन, कुकडेश्वर का तहसील भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण, नीमच में भाटखेडा से कनावटी तक बनने वाली फॉर लेन सड़क का भूमि पुजन सहित अन्य छोटे बड़े विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

Related Post