ताजासमाचार

मंत्री सुश्री भूरिया ने किया थांदला में नवनिर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण

न्यूज डेस्क 06 April, 2025

थांदला। थांदला में 795.82 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण  प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने  फीता काट कर किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया का स्वागत सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से किया गया। नवीन संयुक्त तहसील कार्यालय भवन की सजावट को देख कर कैबिनेट मंत्री मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष अजजा मोर्चा कलसिंह भाबर, जनप्रतिनिधि भानू भूरिया , विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया, अध्यक्ष नगर परिषद लक्ष्मी पणदा, संगीता सोनी, गौरव खण्डेलवाल व बंटी डामोर मंचासीन रहे ।

केबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य शासन अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सुविधा प्रदान करने के लिए आधुनिकतम तकनीकों का उपयोग कर रही हैं। इसी उद्देश्य से नवीन संयुक्त तहसील कार्यालय को तकनीक से लैस कर बनाया गया है । प्रशासन को तकनीकी रूप से सक्षम बनाए जाने के लिए ही आधुनिक भवनों का निर्माण किया जा रहा।ग्रामीणजनों तक सुविधा पहुंचाने के लिए तहसील कार्यालय एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में राजस्व संबंधी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए साइबर तहसील की भी शुरुआत की गई है। साथ ही तकनीकी सहयोग ले कर फाइलों के जल्द निपटारे के लिए ई ऑफिस की शुरुआत भी सेवा प्रदायगी को कम से कम समय में सुनिश्चित करेगी। 

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन द्वारा मंचासीन अतिथियों को अवगत कराया कि संयुक्त तहसील कार्यालय भवन 795.82 लाख की लागत से निर्मित है इसमें तीन कोर्ट रुम एवं सायबर रेकॉर्ड रुम हैं साथ ही भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी एल कुर्वे ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन, एस डी ओ पी थांदला, तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Post