ताजासमाचार

महिला सफाई कर्मी के साथ ट्रॉमा सेंटर गार्ड ने की छेड़छाड़: मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार

Desk 03 April, 2025

नीमच। जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में एक सुरक्षा कर्मी ने वहां की महिला सफाई कर्मी के साथ छेड़छाड़ की। इस मामले को लेकर महिला सफाई कर्मी ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई और अजाक थाने ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए छेड़खानी का मामला दर्ज किया है।इसमें आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

आरोपी नरेंद्र शर्मा पिता रामेश्वर शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चल्दू ट्रॉमा सेंटर में बतौर सुरक्षा कर्मी तैनात है और उस पर आरोप है की वहां काम कर रही सफाई कर्मी महिला के साथ उसने छेड़खानी की।
मामला विगत 1 अप्रैल का है। आरोपी नरेंद्र शर्मा ने बातचीत के बहाने महिला सफाई कर्मी के साथ छेड़खानी की,महिला ने शोर मचाया और उसके बाद अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने इसके तत्काल बाद अजाक थाने में महिला के साथ जाकर आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया और मामला दर्ज कराया।

चूंकि महिला सफाई कर्मी अनुसूचित जाति से है तो मामला अजाक थाने में  गया और जहां आरोपी के खिलाफ छेड़खानी के अलावा अनुसूचित जाति की धाराओं के अंतर्गत भी मामला दर्ज किया गया। मामला बीएनएस की धारा 74,351 (3),अजाक 3(1) (W) (I),3(2),(V) के अन्तर्गत दर्ज कर लिया गया।

अजाक थाना प्रभारी शब्बी मेव ने बताया कि आरोपी नरेंद्र शर्मा  को महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में शिकायत पर बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Post