नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में गत सितंबर से ही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि नागरिकों को नगर पालिका के चक्कर नही काटना पड़ रहे हैं। मात्र 48 घंटे के भीतर आवेदनकर्ता को सूचना देकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
नपाध्यक्ष श्रीमति चौपड़ा के नवाचार के माध्यम से ही इस व्यवस्था लागू कर जनता को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इससे नागरिकों को त्वरित और सुगम सेवाएं मिल रही है।
आज बुधवार, 2 अप्रैल को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने जन्म-मृत्यु शाखा में पहुंचकर इस व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा संबंधित कर्मचारियों को यह व्यवस्था निरंतर जारी रखने के निर्देश भी दिये।
निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमति चौपड़ा ने प्रमाण पत्र लेने आए आवेदनकर्ताओ से भी बातचीत की, जिस पर उन्होंने बताया कि हमें आवेदन देने के दूसरे ही दिन प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है। उन्होंने नपा अध्यक्ष श्रीमति चोपड़ा द्वारा की गई इस व्यवस्था की सराहना भी की और कहां कि इस व्यवस्था से नागरिकों को अनावश्यक देरी और दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत भी मिली है ।
पहले होती थी काफी परेशानी
विदित हो कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया अक्सर जटिल और समय लेने वाली होती थी, जिससे आम जनता को परेशानी होती थी। पर अब प्रमाण पत्र बनते ही शाखा द्वारा आवेदकों को दूरभाष से तुरंत सूचना देकर प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस पहल से लोगों को लंबी कतारों और बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिल गई है। साथ ही पारदर्शिता और जवाबदेही के कारण प्रमाण पत्र समय पर जारी हो रहे है।
सरकारी योजनाओं के लाभ में देरी नहीं होती
नागरिकों को समय पर आवश्यक दस्तावेज़ मिल रहे हैं, जिससे वे अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से ले पा रहे हैl कुछ विशेष परिस्थितियों अथवा दस्तावेजों में कमी होने पर भी आवेदक को दूरभाष से सूचित कर पूर्तियां कराते हुए त्वरित निराकरण भी कराया जा रहा है l
नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि यह सेवा पूरी तरह सुचारू रूप से चले, इस प्रकार यह अन्य नगर पालिकाओं के लिए भी एक अनुकरणीय पहल बन सकती है।
निराकरण का सफलता प्रतिशत 97%
नगरपालिका से इस मामले में जब जानकारी ली गई तो हमे बताया गया कि 1 सितंबर 2024 से जन्म प्रमाण पत्र के 3335 आवेदन आए थे। जिसमें से 3228 ( लगभग 97%)मामलों का निराकरण किया जा चुका है। उसी प्रकार मृत्यु प्रमाण पत्र के मामले में 1 सितम्बर 2024 से अभी तक 707 आवेदन आए थे,जिसमें से लगभग 667 (लगभग 95%) मामलों का निराकरण हो चुका है। बाकी जो भी लंबित है उसमें अभिलेख प्रविष्टि और नाम परिवर्तन संबंधी त्रुटियां पाई गई है। उन त्रुटियों का निराकरण होते ही उनका भी समाधान हो जाएगा।
इस मामले को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा से जब बात की गई उन्होंने बताया कि हमारा यह प्रयास है कि आम जनता को किसी तरह की दिक्कत ना आए और कोई भी इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रहे।मेरा यह प्रयास जारी है और भी नवाचार के बारे में सोचा है,उसे भी जल्द मूर्तरूप दिया जाएगा।