नीमच 17फरवरी। रविवार को महाविद्यालयीन छात्रावास में अनुसूचित जाति- जनजाति विद्यार्थी युवा संवाद, कॅरियर जागरूकता एवं संगठन की जिम्मेदारी कार्यशाला का आयोजन नीमच अजाक्स जिला अध्यक्ष यशवंत कुमार गोयल की अध्यक्षता एवं कुमारी प्रियंका जाटव प्रांतीय अध्यक्ष (अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्र युवा संगठन) के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व संभागीय उपाध्यक्ष बाबूलाल लाल आर्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष महेश जांगड़े ,उपाध्यक्ष कारुलाल खराडिया, कोषाध्यक्ष लाखन सिंह मौर्य, महासचिव मुकेश कुमार वर्मा,गोपाल कृष्ण सोलंकी समाजसेवी रमेश कदम आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों ने कॅरियर मार्गदर्शन को लेकर उद्बोधन दिया।
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला नीमच द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में "अनुसूचित जाति जनजाति विद्यार्थी युवा संवाद, कैरियर जागरूकता एवं संगठन की जिम्मेदारी" विषय पर सभी उपस्थित वक्ताओं द्वारा उद्बोधन देकर छात्र-छात्राओं का कॅरियर मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को युपीएससी, पीएसी, बैंकिंग, रेलवे, एस एस सी, पुलिस, शिक्षक भर्ती आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और उच्च शिक्षा के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही छात्र संगठनों की भूमिका, सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्ति, फेलोशिप और स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने युवाओं को नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और संगठन की शक्ति को समझने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को शिक्षा, अधिकारों और सामाजिक उत्थान के लिए संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अजा अजजा युवा छात्र संगठन जिला नीमच का गठन किया गया। जिसमें अमन सोलंकी को जिला अध्यक्ष एवं कुमारी प्रियंका रैगर को कार्यकारी जिला अध्यक्ष, विशाल भील को उपाध्यक्ष, विशाल तोसावड़ा एवं कशिश बारेसा को महासचिव, अंजली रैगर को सचिव बनाया गया। इस आयोजन में नीमच जिले के अजाक्स पदाधिकारी समाजसेवी एवं विद्यालयों, महाविद्यालयों और छात्रावासों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक जिला अध्यक्ष महेश जांगड़े द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम का आभार जिला उपाध्यक्ष कारुलाल खराडिया ने व्यक्त किया |