ताजासमाचार

वकीलों की जायज मांग पर शहर ने लगाई समर्थन की मोहर, नीमच रहा सम्पूर्ण बंद

अभभाषक संघ के आह्वान पर शहर के लोगों ने बंद रखे संस्थान ॥ नए कोर्ट भवन में वकीलों हेतु समुचित व्यवस्था नहीं ॥ जारी है आंदोलन ॥

न्यूज डेस्क 07 April, 2025 अन्य

नीमच। नीमच में नए कोर्ट भवन में वकीलों और पक्षकारों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर प्रदर्शन लागातार जारी है। जिला अभिभाषक संघ के आंदोलन को सात दिन हो गए हैं। आज सोमवार को संघ के आह्वान पर नीमच शहर पूर्णतः बंद रहा।

अभिभाषक संघ द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों पर विशाल वाहन रैली निकाली गई। इस रैली में वकीलों के साथ विभिन्न समाजों और संगठनों के प्रतिनिधी भी शामिल हुए। अभिभाषक संघ ने दो दिन पहले इस आंदोलन को जन आंदोलन का रूप देने का निर्णय शनिवार को सर्व समाज के साथ बैठक की गई और निर्णय लिया गया था की सोमवार को नीमच के बाजार दोपहर तक बंद रहेंगे। इसी तारतम्य में अभिभाषक संघ का विभिन्न सामाजिक,साहित्यिक संगठनों का भी समर्थन मिला और सोमवार को सुबह से ही नीमच शहर पूर्णतः बंद रहा। शहर के व्यापारी संस्थान, निजी प्रतिष्ठान व अन्य संस्थान बंद रहे।

नीमच में हाल ही में बने नए कोर्ट भवन में वकीलों और आम पक्षकारों के बैठने की पर्याप्त सुविधा नहीं है। इसी कारण 1 अप्रैल से जिला अभिभाषक संघ ने नए कोर्ट भवन का बहिष्कार कर आंदोलन शुरू किया है। वकीलों का कहना है कि वे न्याय व्यवस्था के अहम अंग हैं। लेकिन उनके लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।

अभिभाषक संघ ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय न्यायालय प्रशासन और जबलपुर की न्यायिक इकाइयों को अवगत कराया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी इस मुद्दे की जानकारी दी गई है। अभी तक किसी भी स्तर से समाधान नहीं मिला है।

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष जोशी ने कहा कि जब तक कोर्ट परिसर में उचित बैठक व्यवस्था नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। संघ ने आने वाले दिनों में उग्र कदम उठाने की चेतावनी दी है। इस आंदोलन से न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Post