ताजासमाचार

मालवा की वैष्णो देवी के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,महाअष्टमी पर सैकड़ों भक्त पैदल पहुंचे, विशेष हवन और पूजा-अर्चना की गई

न्यूज डेस्क 06 April, 2025 अन्य

नीमच में चैत्र नवरात्रि के महाअष्टमी पर्व पर महामाया भादवामाता के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। 

शाम होते ही नगर के प्रमुख मार्गों पर महामाया भादवामाता के जयकारे गूंजने लगे। अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु पैदल चलकर माता के दरबार पहुंचे। देर रात तक भक्त लंबी कतारों में लगकर दर्शन करते रहे।

पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए सामाजिक संस्थाओं और भक्तों ने स्वल्पाहार की स्टॉल लगाई। यहां भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।

मालवा की वैष्णो देवी के नाम से प्रसिद्ध महामाया भादवामाता के दरबार में विशेष हवन का आयोजन किया गया। आचार्य पंडित चतुर्भुज शास्त्री के नेतृत्व में पंडित पुरुषोत्तम शर्मा, पंडित घनश्याम शास्त्री और पंडित कारुलाल पंडिया ने विधिवत पूजा-अर्चना की।

मुख्य यजमान और ग्राम पटेल निरंजन देवीलाल नागदा ने हवन में आहुति दी। इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल, एसडीएम संजीव साहू और तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल भी मौजूद रहे।

महाआरती के बाद समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा ने मोहनभोग प्रसादी का वितरण किया। रविवार को रामनवमी के अवसर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

Related Post