नीमच। केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को नीमच का दौरा करेंगे। वे सीआरपीएफ में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद वे राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम में मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहनयादव व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नीमच दौरे को लेकर बुधवार को पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री लखन पटेल तैयारीयों का जायजा लेने नीमच पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधीयों व अधिकारीयों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर मंत्री लखन पटेल ने नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक माधव मारू और जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह जी चौहान के साथ बैठक की। मंत्री ने बताया कि सम्मेलन में गौसेवा हेतु पुरस्कार दिए जाएंगे। देसी नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी ।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी आएंगे नीमच
भोपाल में भी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समत्व भवन में सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बनाने के लिए गांव-गांव में दुग्ध उत्पादक समितियों को जोड़ा जाएगा। दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर 5 रुपये बोनस देने पर भी विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में दुग्ध सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाकर 9000 की जाएगी। सभी समितियों का कंप्यूटरीकरण भी किया जाएगा। प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव के अनुसार सम्मेलन में नवीन ब्रीडिंग तकनीकों और पंचगव्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी । सांची उत्पादों और कुक्कुट विकास निगम की लाईव स्टॉक प्रदर्शनी भी होगी। नीमच में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के साथ सीआरपीएफ समारोह और दुग्ध उत्पादक सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी शामिल होंगे।