ताजासमाचार

ऑपरेशन आई योजना से पुलिस को मिली महती सफलता, गुम हो चुके 50 हजार रुपए बरामद कर फरियादी को फिर से लौटाए

न्यूज डेस्क 08 April, 2025 अपराध

नीमच। कैंट थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान एवं उनकी टीम शहर में चोरी व नकबजनी जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ मानवता और ईमानदारी की मिसाल भी पेश कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक नागरिक की गुम हुई राशि ढूंढकर उसे सौंपने का सराहनीय कार्य किया।

यह सब कुछ संभव हुआ नीमच एस पी अंकित जायसवाल द्वारा शुरू की गई ऑपरेशन आई योजना के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के विस्तार से,इस योजना के अंतर्गत शहर के आंतरिक और बाहरी दोनों मार्गों पर कई कैमरे लगाए गए है।जिससे पुलिस को कई आपराधिक मामलों के निपटारे में सफलताएं मिली है।इस मामले में भी सफलता मिलना इन्हीं कैमरों के कारण ही सम्भव हो पाया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के बंगला नंबर 60 निवासी प्रबित पिता प्रकाशचंद्र जैन की 50 हजार रुपये की नकदी सोमवार को सीआरपीएफ रोड पर कहीं गिर गई थी। इसकी सूचना फरियादी प्रबित जैन ने तत्काल कैंट थाने पर दी, जिस पर थाना प्रभारी ने गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की।

 

पुलिस टीम ने तत्काल क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सतगुरु बेकरी के पास एक व्यक्ति द्वारा नोटों की गड्डी उठाते हुए देखा गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उक्त व्यक्ति तक पहुंची और बातचीत के बाद उसकी निशानदेही पर पूरे 50 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली।अगले दिन मंगलवार को प्रबित जैन को थाने बुलाकर यह राशि उन्हें सुपुर्द की गई। अपने पैसे सुरक्षित वापस पाकर प्रबित जैन ने खुशी जाहिर की और कैंट थाने में पदस्थ आरक्षक राजेश चौधरी सहित पूरी पुलिस टीम का पुष्पाहार पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने इस ईमानदारी और त्वरित कार्रवाई के लिए नीमच पुलिस का आभार जताया।

 

 

-

Related Post