नीमच। नगर पालिका कार्यालय में घुसकर फाईले खंगालने और नीमच सीएमओ को धमकाने वाले शख्स पर केंट पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।
विदित है की विगत 18 मार्च की दोपहर नगर पालिका की राजस्व शाखा में पूर्व ओएस राजेंद्र जैन खुद अलमारी खोलकर महत्वपूर्ण फाइले खंगाल रहा था,जिसे सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने रोका तो राजेंद्र जैन ने गाली गलौज करते हुए सीएमओ को धमकाया और हाथापाई करने पर उतारू हो गया था। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बीच बचाव किया और राजेंद्र जैन को पकड़ा। घटना के एक दिन बाद 19 मार्च को नगर पालिका सीएमओ और कर्मचारियों ने कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन भी दिया ।हालांकि उनके द्वारा मामले के 6 दिन बाद 24 मार्च को कैंट थाने में आवेदन दिया गया।इस मामले में जांच के दौरान गवाहों राजेश मंगल,शैलेन्द्र पथरोड़,धर्मेंद्र पानिया, मो इदरीस मंसूरी,तेजप्रकाश चोपड़ा,शैलेन्द्र तोड़े,हाशिम हाशमी,राकेश जाजू के बयान दर्ज किए गए और उसी अनुसार कार्यवाही कर राजेन्द्र जैन पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया ।
घटना का वीडियो हुआ था वाइरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था पर सभी को संशय था कि राजनीतिक रसूख की वजह से मामला दर्ज नहीं होगा,मगर आखिरकार घटना के 20 दिन बाद इस मामले में आरोपी राजेंद्र जैन पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है । भारतीय न्याय संहिता की धारा 132,296,351 (2) के तहत अपराध होना पाया गया और इन्हीं धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।
इनका कहना -
मामले में एफआईआर देर से दर्ज होने के सवाल पर एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि मामले में गवाहों के बयानों की देरी की वजह से ही एफआईआर में देरी हुई है, पुलिस हमेशा हर मामले में निष्पक्ष है और निष्पक्ष कार्यवाही ही करती है।