नीमच। अष्टमी पर्व पर युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा (गंगानगर) द्वारा महाप्रसादी वितरण का आयोजन मंदिर परिसर में रखा गया है। शाम छह बजे से माताजी को महाप्रसादी हेतु हलवे का भोग लगाने के बाद वितरण शुरू किया जाएगा, जो देर रात तक चलेगा।
मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से विश्व प्रसिद्ध मां भादवामाता में शनिवार को महाष्टमी पर्व पर अलसुबह से ही भक्तों का तांता लग रहा है। कोई पैदल पहुंच रहा है तो कोई वाहनों से।
भादवामाता का दिव्य मंदिर निर्माण भी 90 प्रतिशत पूर्ण— अगली नवरात्रि तक भक्तों को दिखेगा मंदिर का मनोहारी स्वरूप—
युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा माताजी के आशाीर्वाद से दिव्य मंदिर निर्माण बीते दो वर्ष से जारी है। अरूल अरोरा द्वारा मंदिर निर्माण का काम अपने हाथों में लिया गया था, जो लगभग 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है। फिनिशिंग व मार्बल का काम शेष रह गया है। अगले वर्ष आने वाली नवरात्रि तक लाखों भक्तों को दिव्य मंदिर का स्वरूप दिखेगा। आपको बता देंवे कि मंदिर निर्माण में करीब 5 करोड़ रूपए खर्च होंगे, जो कि अविनाश ग्रुप के युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा द्वारा खर्च किए जा रहे है। मंदिर की दिव्यता के लिए देश के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट की मदद ली जा रही है।