नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के टाटीयाखेड़ी गाँव में सूखले ( गेहूं के भूसे ) की खरीद-बिक्री को लेकर दो बंजारा परिवारों के बीच विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पप्पूलाल पिता खेमाजी बंजारा के रूप में हुई है।
अधिक जानकारी अनुसार पप्पूलाल ने अपना सूखला रोड़मल बंजारा को बेचा था। मगर बाद में किसी किसी दूसरे को बेचने की बात पर दोनों में विवाद हो गया। मृतक पप्पूलाल के भाई बलवंत बंजारा ने बताया कि रोड़मल बंजारा और उसके परिवार के 4-5 लोगों ने पप्पूलाल पर पत्थर, लाठी और डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में पप्पूलाल की मौत हो गई।
आरोपी के घर के बाहर अंतिम संस्कार करने अड़े परिजन
मृतक के परिजन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम जिला चिकित्सालय पहुंची। मृतक के परिजन प्रदर्शन करते हुए व कड़ी कारवाई की मांग को लेकर आरोपियों के घर के सामने अंतिम संस्कार करने पर अड़ गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस परिजनों को विधिवत अंतिम संस्कार करने के लिए समझाने का प्रयास कर रही है।
मामले में हमने मौके पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि और बंजारा समाज के नेता आर सागर कच्छावा से बात की तो उन्होंने बताया कि सामाजिक स्तर पर भी परिजनों से बातचीत जारी है। प्रशासन कानूनी तरीके से कार्रवाई करेगा और जो भी कार्यवाही होगी पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। वहीं मौके पर मौजूद कैंट थाना प्रभारी विकास पटेल के अनुसार पीएम जारी है। घर के सामने अंतिम संस्कार करने के प्रयास की जानकारी मिली है। परिजनों से बात कर उन्हे समझाने की कोशिश कर रहे हैं।मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच मे जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसके अनुसार उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।