नीमच। मालवा की वैष्णो देवी के नाम से प्रसिद्ध भादवा माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर मेले का शुभारंभ हो गया है। रविवार को शुभ मुहूर्त में विशेष पूजा-अर्चना और महाआरती के साथ घटस्थापना की गई। इसके बाद मंदिर में ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल और एसडीएम संजीव साहू सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। रविवार होने के कारण पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बस स्टैंड पर पार्किंग, साफ-सफाई और भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। मंदिर में दर्शन के लिए महिला और पुरुषों की अलग-अलग कतारें बनाई गई हैं।
रविवार को सुबह से देर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने मां भादवा के दर्शन किए।
हालांकि, मंदिर में चल रहे विकास कार्यों की धीमी गति के कारण भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में लंबी कतारों में खड़े होकर दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मेले में व्यवस्थाओं की कमी भी स्पष्ट दिखाई दी। पेयजल की व्यवस्था अपर्याप्त रही। प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मौके पर निरीक्षण किया। जहां कमियां मिलीं, उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
घटस्थापना के साथ ही भादवामाता परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले में 2 अप्रेल को रात्रि 8 बजे से मातेश्वरी म्यूज़िकल ग्रुप, सुखामण द्वारा भजन संध्या, 3 अप्रेल को मनीष-नीलेश एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या, 4 अप्रेल को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 5 अप्रेल को रात्रि 10:30 बजे से महाष्टमी हवन का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु मां भादवा के मंदिर की चौखट पर आस्था के साथ दर्शन कर सुखद जीवन की कामना कर रहे हैं।