ताजासमाचार

नाबालिग बालिका से बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार, एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कड़ी कार्यवाही की जाएगी

Desk 21 March, 2025 अपराध

रामपुरा। नीमच जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर रामपुरा में एक नाबालिग बालिका से बलात्कार का मामला सामने आया है। मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नगर के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय बालिका मंदबुद्धि भी  है और रामपुरा के ही एक व्यक्ति मधुसूदन उर्फ लखन प्रजापत उम्र 31 वर्ष द्वारा बालिका से बलात्कार किया गया। इसका पता परिजनों को चला और उसकी जानकारी लगते ही परिजनों ने थाने में आवेदन दिया और पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिली है कि पीड़ित बालिका संकोच या डर के कारण तत्काल इस बारे में परिजनों को नहीं बता पाई,बाद में उसने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी और जैसे ही  परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी रिपोर्ट पुलिस में दी।

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 64 /2, 65/1 ,115/2, 351/2 पॉक्सो  एक्ट में मामला दर्ज किया है और बालिका के धारा 161 के कथन भी करा दिए गए है। इस मामले में जांच के बाद  1 आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज  की गई है।

सोशल मीडिया पर घटना को ले कर उठ रहे सवाल 

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की बाते सामने आ रही है।जिसको लेकर नीमच एसपी अंकित जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद जो भी बातें सामने आ रही है उस आधार पर एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर कर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बावजूद सभी तथ्यों पर बारीकी से जांच के लिए महिला निरीक्षक शब्बी मेव को इस मामले की जांच सौंपी है। जांच के दौरान अगर कोई तथ्य सामने आते है तो तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और इस मामले मे  किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Post