MP Latest News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले ब्यावरा में एक युवक ने पत्नी के बार-बार मायके जाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या करने से पहले ससुराल पक्ष को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जा शुरू कर दी है.
राजगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रवि कश्यप नामक युवक ने आत्महत्या की है. टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. रवि ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
युवक ने ट्रेन के सामने कुदकर की आत्महत्या
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है. यदि इस मामले में कोई भी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राजगढ़ में 5 दिन पहले भी एक युवक ने ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या कर ली थी. उसने भी खुद को पत्नी पीड़ित बताया था.
15 दिन में मायके जाकर डाल लेती है डेरा
रवि ने आत्महत्या के पहले जो वीडियो बनाया है, उसमें साफ तौर पर कहा है कि उसकी पत्नी बार-बार मायके चली जाती है. 15 दिन से ज्यादा वक्त तक ससुराल में नहीं रहती है और मायके लौट जाती है. वह बार-बार उसे मायके से लाने की कोशिश कर रहा है. 5 दिनों से वह वापस आने को तैयार नहीं है. इसके अलावा ससुराल वाले उसे टॉर्चर करते हैं. इसी के चलते वह मौत को गले लगा रहा है.
बता दें कि पिछले कुछ समय से पत्नी से परेशान होकर पति के आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं.