नीमच। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने नीमच के पुस्तक बाजार में नव निर्मित सड़क का निरीक्षण किया। शहर के मुख्य व्यस्ततम व्यावसायिक मार्गों में से एक पुस्तक बाजार की सड़क पर मात्र एक रात में डामरीकरण पूर्ण कर लिया गया। इसके लिए सारे पेच वर्क व छोटे प्रारंभिक कार्य पहले ही निपटा लिए गए थे, ताकि मार्ग ज्यादा समय के लिए बाधित ना हो। नपाध्यक्ष ने सड़क बनते ही निरीक्षण किया। साथ ही मामूली कमियों को दूर करने के निर्देश भी ठेकेदार को दिए।
व्यस्त मार्ग होने से मात्र एक रात में डामरीकरण पूरा करने की बनाई योजना
विदित है की पुस्तक बाजार शहर का व्यस्ततम मार्ग है। इस मार्ग पर गारमेंट्स, ज्वेलर्स और स्टेशनरी की बड़ी दुकाने हैं। इस मार्ग पर आम तौर पर बहुत ट्रेफिक रहता है जिसके चलते यहाँ सड़क निर्माण में ज्यादा समय लिया जाता तो नागरिकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता। नागरिकों व व्यवसाईयों को परेशानी से बचाने के लिए नपा द्वारा निर्णय लिया गया। जिसके तहत योजनाबद्ध तरीके से सारे छोटे-मोटे काम और तैयारी पहले ही निपटा ली गई। साथ ही डामरीकरण का काम सिर्फ एक रात में पूरा कर लिया गया।
पहले की अपेक्षा सवा दो मीटर चौड़ा बनाया रोड़
सड़क निर्माण होते ही नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने सड़क की गुणवत्ता जाँचने हेतू पुस्तक बाजार की सड़क का निरीक्षण किया। लगभग 7.50 लाख रुपये की लागत पुस्तक बाजार के सड़क निर्माण में आई है। नपाध्यक्ष ने बताया कि पहले यह सड़क मात्र 4 मीटर चौड़ी थी जिसे अब 6.25 मीटर चौड़ा बनाया गया है।उन्होंने बताया की हमारे कार्यकाल में बनने वाली नगर की हर नई सड़क का चौड़ीकरण कर के ही सड़क निर्माण किया जा रहा है।
कमियों को दूर करने ठेकेदार को दिए निर्देश
आज निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को सड़क का ढाल ठीक करने, शोल्डर्स ठीक करने, पेवर ब्लॉक लगाने व गुणवत्तापूर्ण फिनिशिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह सड़क शहर की मुख्य सड़क से जुड़ती है उस जोड़ पर गति अवरोधक बनाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नालियों में जमा कचरे व गंदगी देख कर नपाध्यक्ष ने रहवासियों को भी साफ सफ़ाई रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर उपस्थित रहवासियों व व्यवसाईयों ने नपाध्यक्ष का आभार प्रकट किया।