नीमच
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने शनिवार को रामपुरा पहुंचकर 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने मेला ग्राउंड में मंच, सभा स्थल, ग्रीन रूम और प्रदर्शनी स्थल की व्यवस्थाएं देखीं और संबंधित अधिकारियों को बैरिकेटिंग, साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कॉलेज के पीछे हेलीपैड स्थल व आसपास वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था और खेतपाल्या रोड, आईटीआई कॉलेज परिसर व पेट्रोल पंप के पास पार्किंग स्थलों के समतलीकरण के निर्देश भी दिए गए।निरीक्षण में एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार राजेश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
-