ताजासमाचार

बिजली विभाग की मनमानी अमित शाह के दौरे से पहले बिना सूचना 4 घंटे बिजली बंद, लोगों को हुई परेशानी

डेस्क रिपोर्ट 03 April, 2025 प्रशासनिक

नीमच महू रोड सहित कई इलाकों में गुरुवार को बिजली विभाग ने बिना पूर्व सूचना के बिजली आपूर्ति बंद कर दी। सुबह 7 बजे से शुरू हुई कटौती 4 घंटे तक चली। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गर्मी के मौसम में लंबी कटौती से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई। सुबह ड्यूटी पर जाने वालों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। बिजली न होने से पानी की टंकियां नहीं भर पाईं।

एमपीईबी के अधिकारी महेश ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी दौरे के मद्देनजर क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि बिजली कटौती की सूचना समाचार पत्र में दी गई थी। हालांकि, स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं मिली।

बिजली विभाग के इंजीनियर ओपी सेन ने कहा कि उन्हें सूचना जारी करने की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि अगर सूचना नहीं दी गई है तो वे खेद व्यक्त करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में मेंटेनेंस की पूर्व सूचना अवश्य दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने पहले ही बिजली विभाग को कड़े निर्देश दिए थे कि बिजली कटौती से पहले आम जनता को सूचित किया जाए। लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा इन निर्देशों की अवहेलना की गई।

Related Post